Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार, क्या है मौसम विभाग का ताजा अपडेट?
IMD Weather Update: आईएमडी के पूर्वानुमान में देश के अधिकांश हिस्सों में हल्की, मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं तो वहीं अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Weather Forecast By IMD: भारतीय मौसम विज्ञान की आने वाले 5 दिनों को लेकर की गई भविष्यवाणी कुछ राहत लेकर आई है. इसके मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं तो वहीं उत्तर पश्चिमी , पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भारत के अलावा अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. दिल्ली- एनसीआर का मौसम भी बादल छाए रहने और बारिश के होने की संभावना से सुहाना बने रहने के आसार हैं.
कहां पड़ेगी बारिश, कहां चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के अंदरूनी भागों में 16 से 19 मार्च, उत्तर पूर्वी भारत में 15 से 19 मार्च और पूर्वी भारत में 16 से 20 मार्च, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बड़े स्तर पर बारिश की बौछारों सहित हल्की, मध्यम वर्षा और गरज, आंधी, ओलावृष्टि के आसार हैं. गुजरात, कोकण, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार में 20 और 22 मार्च को बहुत हल्की बारिश होने के आसार दिख रहे हैं.
उत्तर पश्चिमी, पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भारत के अलावा देश के बाकी भागों में अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. उत्तर पश्चिमी भारत में आने वाले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बदलाव आने के कोई आसार नहीं है, लेकिन आने वाले 2 दिनों में इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है और इसके बाद भी कोई बदलाव नहीं होने के आसार हैं.
उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी- पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी- पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं. पूर्वी भारत यानी बिहार, झारखंड, उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव आने के आसार नहीं है.
इसके बाद यहां भी 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. मध्य भारत में पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के साथ ही पश्चिमी भारत में गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आने वाले 3 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के आसार हैं.
कुछ ऐसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम के सुहाना रहने के आसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिखाई दे रहे हैं. 16 से 19 मार्च तक दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में आसमान के आंशिक तौर पर बादलों से घिरे रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अधिकतम तापमान के 16 से लेकर 21 मार्च तक 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और न्यूनतम तापमान के 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.