Weather Update: गर्मी से ओडिशा में आठ की मौत, महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश, दिल्ली से बिहार तक लू की बयार, जानें मौसम का हाल
Weather Update: इन दिनों ज्यादातर हिस्सों में भयानक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर,यूपी- उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, झारखंड और ओडिशा में 11 से 15 जून तक लू चलने की संभावना जताई है.
Weather Update: देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी है. खास तौर पर उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. जबकि, दिल्ली के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने 11 जून से 15 जून तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में 11-15 जून तक लू चलने की संभावना है. इसके साथ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में कई स्थानों पर लू चलेगी और दिन में कभी-कभी तेज हवाएं चलेंगी. हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 12-15 जून तक और राजस्थान में 12 और 13 जून को भी ऐसी ही स्थिति बनने की संभावना है. साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 11 और 12 जून को रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है.
11-12 जून तक इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का प्रकोप
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल और बिहार के गंगा के मैदानी इलाकों के अलग-अलग इलाकों में 11 और 12 जून को भीषण लू चलने की संभावना है. साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 11-15 जून तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. जबकि, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा के कुछ इलाकों और बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के इलाकों में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
महाराष्ट्र-कर्नाटक में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज 11 जून को दक्षिणी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के साथ-साथ तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 11-14 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 13 और 14 जून को अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
अगले 5 दिनों में IMD ने इन राज्यों में जताई बारिश की संभावना
आईएमडी ने आगामी 12 से 14 जून तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों, बिहार और ओडिशा में अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में 14 जून तक तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बढ़ते तापमान के बीच बिहार में 15 जून तक स्कूल बंद
बिहार में भीषण गर्मी और हिटवेव का 'कहर' देखने को मिल रहा है. राज्य का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इधर मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों की 15 जून तक छुट्टी कर दी गई है.
ओडिशा में हीटस्ट्रोक से 8 लोगों की मौत
ओडिशा में भयानक गर्मी का कहर जारी है. यहां हाल ही में भीषण गर्मी के चलते 8 लोगों की मौते हुई हैं. वहीं, ओडिशा में इस गर्मी में संदिग्ध रूप से सन स्ट्रोक से 159 मौतें होने की सूचना मिली है. जबकि, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सोमवार को बताया कि 41 मामलों में मौत का कारण सन स्ट्रोक ही पाया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ भागों में गर्म हवाएं जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Ladakh MP: कांग्रेस के हाथ को मिला एक और सांसद का साथ? लद्दाख के निर्दलीय सांसद ने की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात