Weather Update: देशभर में भीषण लू और गर्मी का कहर लगातार जारी है. ऐसे में भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते मानसून के कमजोर पड़ने की आशंका पैदा हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,11 जून के बाद से मानसून लगभग आगे नहीं बढ़ा है. इस बीच आईएमडी ने कहा कि अगले 3 से 4 दिन मानसून बढ़ने की संभावना है.


मौसम विभाग ने कहा कि मानसून नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर से होकर गुजर रहा है. हालांकि, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ इलाकों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल लग रही हैं.


बंगाल और पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहने के आसार


हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश रहने की संभावना है. ऐसे में जल्द ही बारिश से इन इलाकों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी. जबकि, आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारत के उत्तरी भागों में अगले चार से पांच दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है.


अगले 3-4 दिनों तक मानसून के कमजोर रहने की उम्मीद


वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष, जलवायु और मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि अगले 3-4 दिनों तक मॉनसून के कमजोर रहने की उम्मीद है. एक बार जब यह गति पकड़ लेगा तो यह पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि की ओर बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद यह हिमालय की तराई की ओर बढ़ेगा और महीने के आखिर में दिल्ली, हरियाणा और पड़ोसी क्षेत्रों में दस्तक देगा.


पलावत ने आगे कहा कि पश्चिमी हवाएं बहुत तेज हैं. वे पूर्वी हवाओं को उत्तर-पश्चिमी राज्यों में प्रवेश नहीं करने दे रही हैं. ऐसे में जब तक हवा की दिशा नहीं बदलती, तब तक यहां मानसून की शुरुआत नहीं होगी.


कल दिल्ली में 44 डिग्री दर्ज किया गया तापमान


गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में राजधानी का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री ज्यादा था. इस बीच 1 जून से अब तक बारिश में कमी बुधवार को 1% से बढ़कर शुक्रवार को 9% हो गई. आईएमडी के अनुसार, पूरे देश में 9% की कमी है, जिसमें केवल उत्तर-पश्चिम भारत में 57%, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 30%, मध्य भारत में 9% की कमी देखी गई.


कई राज्यों में फिर से हीटवेव का कहर जारी


आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 18 जून तक, झारखंड और उत्तराखंड में 15 जून तक और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और बिहार के पश्चिमी हिस्सों में 15 जून तक भीषण गर्मी रहने की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में 17 जून तक, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 जून तक, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 15 जून तक गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है.


पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश


इस बीच, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, मराठवाड़ा और बिहार में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई.


ये भी पढ़ें: राहुल नहीं बनना चाहते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता! आखिर क्यों?