IMD Rainfall Alert: देश के कई राज्यों में मौसम में इन दिनों परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान आने की संभावना व्यक्त की है.


मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के इलाकों में 9 से 11 मार्च यानी अगले दो दिनों तक कई जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान दस्तक दे सकता है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से 12 मार्च की रात से 14 मार्च तक तेज बारिश और आंधी तूफान का दौर रहने वाला है. वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम की अगर बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा राज्यों में कई जगह पर बारिश हुई भी है.


किन राज्यों में बारिश की चेतावनी


समय के साथ-साथ गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में 9 मार्च को बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 9-11 मार्च और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में 9-13 मार्च तक बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है. वहीं, उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर आंधी-तूफान आ सकता है.


झारखंड में शुक्रवार (10 मार्च) को तेज बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 12 से 14 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 9 और 10 मार्च के लिए दक्षिणी कोंकण के इलाकों, गोवा और तटीय कर्नाटक में हीटवेव की स्थिति रहेगी जिससे यहां पर गर्मी बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें: Weather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में बूंदाबादी के बाद गर्मी से राहत, जानें उत्तर भारत को लेकर IMD का अलर्ट