Weather Update: दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD Bulletin: आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए स्थिति सही नहीं है. यहां अगले -24 दिन भारी बारिश हो सकती है. ये तीनों राज्य पहले ही बारिश की मार झेल रहे हैं.
Monsoon in India: देश भर में मॉनसून की स्थिति मजबूत बनी हुई है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को महाराष्ट्र के पुणे और सतारा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
मुंबई, ठाणे और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के लिए भी भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने केरल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. कई राज्यों में पिछले दो दिन से हल्की-फुल्की बारिश हो भी रही है.
महाराष्ट्र को लेकर क्या है अलर्ट
IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे सटे उत्तर-पश्चिम झारखंड पर गहरे दबाव और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव के क्षेत्र के कारण 5 अगस्त को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी. पुणे और सतारा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. पुणे की बात करें तो IMD ने भविष्यवाणी की है कि 6 अगस्त को घाट क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और 7 अगस्त को शहर में मध्यम बारिश हो सकती है.
केरल में भी भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के वैज्ञानिकों ने बताया है कि केरल में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने सोमवार को छह जिलों (अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआईओ) ने सोमवार रात 11:30 बजे तक केरल के तटों पर ऊंची लहरों और 'कल्लक्कडल' घटना के लिए चेतावनी जारी की है.
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है. इसके लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है, जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है. सुखविंदर सिंह सुखू का कहना है कि इस आपदा के बाद, हिमाचल प्रदेश को करीब 700 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
सोमवार सुबह की शुरुआत दिल्लीवासियों के लिए उमस भरी रही. आईएमडी ने दिन में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा हाल
आईएमडी के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में हल्की से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 4 से 6 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान में, 6 और 7 अगस्त को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. 5 और 7 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में, 5 से 10 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में, 7 और 8 अगस्त को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में, 5, 8 और 10 अगस्त को उत्तराखंड में, 6 से 10 अगस्त के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 5 से 10 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 9 और 10 अगस्त को राजस्थान में और 5, 7 और 10 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है. 6 से 10 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़ और 4 से 6 अगस्त के बीच तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है.
पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर के राज्यों की बात करें तो आईएमडी ने 4 से 6 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश में, 7-8 और 10 अगस्त को असम और मेघालय में, 6 और 10 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 7 और 10 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 6 और 7 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में, ओडिशा और झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
वक्फ बोर्ड और लव जिहाद पर बरसे शशि थरूर, बोले- धर्म नहीं, ये माहौल...