IMD Weather Update: देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Cold) से कुछ निजात मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (31 जनवरी) को कहा कि अगले पांच-छह दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर (Cold Wave) की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन पहले एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ था, जिसके कारण हिमालयी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) हुई है. 


आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने 50 से 60 सेंटीमीटर बर्फबारी की सूचना मिली है. उत्तर पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में और एनसीआर में भी बारिश की हुई है. अब हम उम्मीद करते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ दूर हो गया है. रविवार और सोमवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति में कमी आई.


बारिश के बाद पारा गिरा


मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारतीय राज्यों के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिर गया है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं निचले स्तरों पर चलती हैं. नतीजतन उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के कई स्थानों पर तापमान जो 10 डिग्री के आसपास है उसके एक से दो डिग्री तक गिरने की संभावना है. 


कैसा रहेगा तापमान?


उन्होंने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो कमजोर है और केवल हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall) का कारण बनता है. यह उत्तर पश्चिम भारत के तापमान को प्रभावित करता है जिसके परिणामस्वरूप उत्तर पश्चिम भारत में 48 घंटों के बाद तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है. तापमान के बारे में बात करते हुए डॉ. नरेश ने कहा कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम 20 डिग्री रहने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- 


Morbi Bridge Collapse Case: मोरबी पुल हादसे पर 1252 पन्नों की चार्जशीट, FSL ने बताया, '49 में से 22 तारों में लगी थी जंग'