Weather Today Updates: बेमौसम बारिश बनेगी आफत! मध्य प्रदेश, गुजरात समेत इन राज्यों में 4 से 7 मार्च तक IMD का अलर्ट
Weather Updates: देश के ज्यादातर हिस्सों में परेशान करने वाली गर्मी होने लगी है. हालांकि, इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे कितनी राहत मिलेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
![Weather Today Updates: बेमौसम बारिश बनेगी आफत! मध्य प्रदेश, गुजरात समेत इन राज्यों में 4 से 7 मार्च तक IMD का अलर्ट weather update in india imd forecast for rain from 4 to 7 march in madhya pradesh maharashtra and gujarat Weather Today Updates: बेमौसम बारिश बनेगी आफत! मध्य प्रदेश, गुजरात समेत इन राज्यों में 4 से 7 मार्च तक IMD का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/9bb368be3c92ac5f97daea269ac8a0e81677897212210539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Forecast Today: मार्च के महीने में देश भर में गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है. ज्यादातर हिस्सों में गर्मी लोगों को परेशान करने लगती है. हालांकि, आईएमडी (IMD) ने इस बीच कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में शनिवार (4 मार्च) से अगले मंगलवार (7 मार्च) तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इसके अलावा हल्की से मध्यम तीव्रता की आंधी भी अलग-अलग जगहों को प्रभावित करेगी. आईएमडी ने शनिवार (4 मार्च) को पश्चिम एमपी, रविवार (5 मार्च) को पूरे एमपी और सोमवार (6 मार्च) और मंगलवार को पूर्वी एमपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तापमान को लेकर आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत के तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
तापमान में बढ़ोत्तरी की उम्मीद
वहीं, पश्चिम भारत के लिए अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. फरवरी के महीने में भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी के कई और रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं.
हीटवेव का अलर्ट
हीटवेव (Heatwave) को लेकर भी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया था. मार्च महीने में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में औसत तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, मार्च के महीने में भयंकर हीटवेव या लू लोगों को परेशान कर सकती है. सामान्य तौर पर उत्तर भारत में हीटवेव का असर मई-जून के महीने में देखा जाता है लेकिन इस बार मई-जून वाली स्थिति फरवरी-मार्च में ही बनने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
DTC: केजरीवाल सरकार का डीटीसी कर्मचारियों को होली का तोहफा, 216 ड्राइवर और कंडक्टर्स को दिया प्रमोशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)