Weather Update in India: भीषण गर्मी से राहत! दिल्ली समेत कई राज्यों में बरसे बादल, जानें मानसून का अपडेट
Weather Update in India: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई इलाकों को कवर कर सकता है.
Weather Update in India: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार दूसरे दिन बारिश के चलते पारा लुढ़क गया और मौसम खुशगवार हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिन बारिश होने के पूरे अनुमान हैं. बता दें, दिल्ली-एनसीआर में दो रातों से हो रही बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार संभावना जताई गई है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई इलाकों को कवर कर सकता है. आईएमडी की ओर से गुरुवार को कहा गया कि देश के सभी हिस्सों में हीटवेव (लू) का प्रभाव अब खत्म हो रहा है. आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अब मध्य और पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है.
कब आएगा मानसून?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून ने उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में एंट्री ले ली है. हालांकि, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में मानसून में देरी होते दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में अगले दो से तीन दिनों में बारिश होने के पूरे अनुमान हैं. वहीं, उत्तराखंड में 23 जून तक मानसून आ जाएगा. वहीं, बारिश का अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें.
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका