All India Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. मॉनसून के दूसरे फेज में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राजधानी में आज हल्कि बारिश हो सकती है. दरअसल मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की आशंका जताई है. 


IMD की माने तो आज यानी 16 अगस्त को तेज हवाएं चलेंगी जिसके कारण आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 15 अगस्त के दिन राजधानी में सुबह हल्कि बारिश हुई थी. कल शहर के आयानगर , गुरुग्राम, लोधी रोड, सफदरजंग और पालम में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग की माने तो आज दिल्ली के लाल किले के आसपास के हल्की बारिश हो सकती है.  


नोएडा के मौसम का हाल 


नोएडा में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई है. यहां 14 अगस्त को हल्कि बारिश दर्ज की गई थी जिसके बाद सोमवार को हल्की हवाएं चलती रहीं. हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बारिश नहीं होगी. हालांकि तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहेगा. 


मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 


मध्य प्रदेश में आज हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तर पहुंच सकता है. 


चंड़ीगढ़ में मौसम 


मौसम विभाग की माने तो चंडीगढ़ में आज ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के अनुसार आज चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.


बिहार में मौसम 


बिहार में बारिश की रफ्तार कम हो गई है. मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में  16 से 18 अगस्‍त 2022  तक कहीं-कहीं हल्कि बारिश होने की संभावना जताई है. IMD की माने तो यहां 19 अगस्‍त को तेज बारिश हो सकती है. 


यूपी में मौसम 


यूपी के लखनऊ में 15 अगस्त की शाम जमकर बारिश हुई. लेकिन अब मौसम विभाग ने 15 से 17 अगस्त तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय मानसून के बारिश में बदलने की संभावना जताई है. IMD की माने तो आज यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 


ये भी पढ़ें:


Lucknow Tiranga Yatra: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, केस दर्ज


Delhi News: दिल्ली में मुंबई पुलिस बनकर चोरों ने डाली 'रेड', उड़ाए 6 लाख रुपये, 2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार