नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में दिन में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे. इन भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका है.
आज मध्यम कोहरा रहने का अनुमान
दिल्ली वासियों को सोमवार की सुबह भी ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस समय के लिए सामान्य है. हालांकि रविवार की सुबह और भी सर्द थी जब न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन भर आसमान साफ रहने और आज मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन भर ठंड रहेगी और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. रेलवे ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों की वजह से 12 ट्रेनें पौने दो से पौने सात घंटे तक की देरी से चल रही हैं. नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस करीब सात घंटे की देरी से चल रही है जबकि डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है.
पंजाब और हरियाणा शीतलहर की चपेट में
हरियाणा और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर सोमवार को भी जारी रही. दोनों राज्यों में हरियाणा का नारनौल सबसे ठंडा रहा जहां पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा. बठिंडा 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा में सिरसा (5.3), रोहतक (7), भिवानी (6.1), हिसार (6.8), करनाल (7.5) और अंबाला (6.9) में रात बहुत सर्द रही. पंजाब में अमृतसर (5), गुरदासपुर (5), फरीदकोट (5.5), लुधियाना (7.7) और पटियाला (7.7) में भी रात बहुत सर्द रही। आदमपुर और पठानकोट में रात का तापमान क्रमश 8.9 और 8.6 रहा जो सामान्य के आसपास रहा.
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में सर्दी बढ़ी
उत्तरी ठंडी शुष्क हवाओं के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले औसतन एक से दो डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी शुष्क हवाओं के चलते अधिकतर हिस्सों में सर्दी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के निदेशक शिवगणेश ने बताया कि राज्य में अगले पूरे सप्ताह तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.
देश के बाकी हिस्सों का हाल
मौसम विभाग ने कहा है कि किसानों को फसलों के लिए सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क और सामान्य रहेगा.
यह भी पढ़ें-
अब NPR पर हंगामा: ओवैसी बोले- NPR के जरिए ही NRC लागू की तैयारी में है मोदी सरकार
झारखंड में हेमंत सरकार: सुबह 11 बजे होगी JMM विधायक दल की बैठक, 28 को हो सकता है शपथ ग्रहण