Weather Update: पहाड़ों में शुरू हुई बर्फबारी, दक्षिण भारत में बारिश के आसार- जानें देशभर में क्या है मौसम का हाल
Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखने लगा है. मैदानी राज्यों में तापमान में बड़ी तेजी से गिरावट आई है. दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी ठिठुरन बढ़ सकती है.
Weather Update: हिमालय की गोद में बसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते अब मैदानी इलाकों में सर्दी का एहसास होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. दिल्ली-NCR में इस हफ्ते की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहती है. अब सर्दी और बढ़ सकती है, क्योंकि दक्षिण भारत में बारिश शुरू हो चुकी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में हिमपात के साथ बारिश हो सकती है. इन इलाकों पिछले कई दिनों से छिटपुट बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान के पारे में गिरावट देखी जा रही है. कश्मीर का पारा तो काफी गिर चुका है. वहां हुई भारी बर्फबारी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखने लगा है. मैदानी राज्यों में तापमान में बड़ी तेजी से गिरावट आई है, जिससे सर्दी बढ़ी है. दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
राजस्थान में तो सर्दी अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. रात का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. कई इलाकों में सुबह-शाम काफी कोहरा छाया रहता है. कोटा, बूंदी, बारां सहित कई शहरों में तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. कोटा में पिछली रात को 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 11 सालों की ये सबसे सर्दीली रात थी.
दक्षिणी राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के सभी राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. कई राज्यों में हल्की बारिश होने भी लगी है. दक्षिणी कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने से सर्दीली हवाएं उत्तर भारत की ओर बहने लगी हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा के तटीय इलाकों में भी बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप और अंडमान में भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Shimla: सर्दी के इस मौसम में आप भी बांट सकते हैं खुशियां, 'कपड़ा बैंक' के जरिए बनें मददगार