(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश का अनुमान, 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 10 डिग्री और जून के महीने में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान था.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने पिछले साल अगस्त के बाद से हर महीने, मौसम के किसी न किसी रिकॉर्ड को तोड़ा है.
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में आज हल्की बारिश का अनुमान जताया है. कल दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 10 डिग्री और जून के महीने में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान था. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश, बादल गरजने और तेज हवाओं के कारण तापमान में यह गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा और 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में 17 जून, 2006 को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली ने मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जो 13 वर्ष में सबसे कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, यह 2014 से पहली बार था जब सफदरजंग वेधशाला ने मॉनसून से पहले की अवधि में लू नहीं दर्ज की.
अगस्त के बाद से हर महीने मौसम ने किसी न किसी रिकॉर्ड को तोड़ा
श्रीवास्तव ने बताया कि पहले तो लगातार पश्चिमी विक्षोभों के कारण तापमान कम रहा और फिर चक्रवात ताउते के चलते ‘‘रिकॉर्ड” बारिश हुई. वहीं 2011 के बाद से भी ऐसा पहली बार था जब पालम वेधशाला ने भी मॉनसून से पहले की इस अवधि में लू चलना नहीं दर्ज किया. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने पिछले साल अगस्त के बाद से हर महीने, मौसम के किसी न किसी रिकॉर्ड को तोड़ा है.
यह भी पढ़ें-
Explained: जानिए अब तक किन-किन राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कीं हैं, कई राज्य जल्द लेंगे फैसला