Weather Update: मुंबई में आज और कल को लेकर रेड अलर्ट जारी, देश के अन्य हिस्सों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मुंबई में आज और कल यानि बुधवार को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी कोंकण गोवा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: देश के ज्यादातर हिस्से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. वहीं जहां बारिश नहीं हो रही है वहां उमस ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मौसम विभाग ने मुंबई में आज और कल यानि बुधवार को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंबई और उपनगर में भारी बारिश हुई थी.
वहीं तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी कोंकण गोवा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं.
पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा और तमिलनाडु में भी छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
इडुक्की भूस्खलन में मृतकों की संख्या 50 के करीब हुई केरल के इडुक्की में सोमवार को छह और लोगों के शव मिलने के बाद भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है जबकि देश के दूसरे हिस्सों में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर देश में बाढ़ के हालात की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत मामले में SC में सुनवाई आज, रिया ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ दायर की याचिका संजय राउत के आरोप बेबुनियाद, सुशांत और उनके पिता के बीच थे काफी अच्छे संबंध: देव किशोर सिंह