नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून रविवार को हिमाचल प्रदेश पहुंच गया है. 21 साल बाद मॉनसून समय से पहले पहुंचा है. मॉनसून के आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश पहुंचने के साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. पिछले साल प्रदेश में 24 जून को मानसून आया था जबकि सामान्य रूप से उसके पहुंचने की तारीख 26 जून तय है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है जबकि राज्य के कुछ निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.


मुंबई में घनघोर बारिश का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रत्नागिरि, रायगढ़ और आसपास सोमवार तक रेड अलर्ट है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट को देखते हुए अपनी सभी मशीनरियों और अन्य राहत एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है. गोवा में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.


यूपी के इन शहरों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, इटावा, औरैया, जालौन, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद आदि जगहों पर मॉनसून दस्तक दे सकता है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन पांडेय के अनुसार उत्तर भारत में मानसून इस बार काफी पहले पहुंच रहा है.


राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में अगले तीन-चार दिनों में आधी के साथ बारिश होने और अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस मॉनसून के दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छाने की उम्मीद है. इस साल पूरे देश में जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से सामान्य बारिश होने की संभावना है.


हरियाणा पंजाब के कुछ हिस्सों में भी समय से पहले पहुंचा
मॉनसून रविवार को ​पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. हरियाणा में सिरसा में जबरदस्त बरसात हो रही है और यहां 101.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि डबवाली में यह 62 मिमी बारिश दर्ज की गई. पंजाब में, बठिंडा में 49.4 मिमी, फरीदकोट में 24.4 मिमी, होशियारपुर में 23 मिमी, आदामपुर में 17.2 मिमी, मुक्तसर में 51 मिमी, बलाचौर में 19.1 मिमी, राजपुरा में 57.6 मिमी, लुधियाना में 15 मिमी तथा जालंधर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी.


ये भी पढ़ें-
Delhi Unlock 3: दिल्ली में आज से रोज खुलेंगे मॉल और बाजार की सभी दुकानें, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो


Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पहली बरसी पर उन्हें समर्पित कर शुरू की गई वेबसाइट