(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून की ऐसी रहेगी चाल, जानें आपके राज्य का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश की संभावना है और ये स्थिति 17 जून को भी बनी रहेगी. इस दौरान तेज, ठंडी हवाएं भी चलती रहेंगी.
देश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी मानसून के तेज असर की संभावना जताई है. दरअसल मानसून की वजह से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बुधवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
दिल्ली का ऐसा रहेगा मौसम
बुधवार को दिल्ली में आसमान पर बादल बने रहेंगे, साथ ही हल्की बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस दौरान देश के कई राज्यों में हुई तेज बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. इस वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है, लेकिन अभी भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की वजह से लोगों को मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है.
यूपी के कई राज्यों में हो सकती है तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई शहरों में तेज बारिश होगी. वहीं हरियाणा के लगभग सभी शहरों में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही अगले 48 घंटों में प्री मानसून के चलते ज्यादा बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.
दो दिन चलेंगी ठंडी हवाएं
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा जिलों में 16 जून से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं उदयपुर और कोटा में 17 जून को बारिश के साथ ठंड भी महसूस की जा सकेगी.
इसे भी पढ़ेंः
Bihar Unlock: आज से शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें, रात आठ बजे से कर्फ्यू; जानिए नई गाइडलाइन
Airstrike in Gaza: युद्धविराम के बावजूद इसराइल ने गाजा में किए हवाई हमले, तनाव बढ़ा