IMD Weather Update: भारत से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. सामान्य तौर पर 17 सितंबर की तारीख तक मानसून की विदाई होनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार 8 दिन देरी से मानसून का मौसम जा रहा है. इस बात की जानकारी भारत मौसम विभाग (IMD) ने दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू हो गया. दक्षिण पश्चिम राजस्थान से इसके लौटने की सामान्य तिथि 17 सितंबर थी.’’
लगातार 13वीं बार देरी से लौट रहा मानसून
इस साल मानसून की वापसी में देरी के साथ यह लगातार 13वीं बार है जब मानसून देरी से लौट रहा है. उत्तर पश्चिम भारत से मानसून की वापसी भारतीय उपमहाद्वीप से इसकी वापसी की शुरुआत का प्रतीक है. मानसून की वापसी में किसी भी प्रकार की देरी का मतलब लंबे समय तक बारिश का मौसम बना रहना है जिसका कृषि उत्पादन पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर उत्तर पश्चिम भारत में जहां रबी फसल उत्पादन में वर्षा की अहम भूमिका होती है.
आम तौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक जून को आता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है. यह 17 सितंबर के आस पास उत्तर पश्चिम भारत से लौटने लगता है और 15 अक्टूबर तक पूरे देश से चला जाता है.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
इस साल अब तक देश में 796.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (843.2 मिमी) से 6 प्रतिशत कम है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक देश में 14 राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: बारिश के बाद तापमान में आई कमी, अगले 3 दिनों तक मौसम रहेगा साफ, जानें IMD अपडेट