Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है. नए साल पर भी लोगों को ठंड से रहत दिखती हुई नहीं नज़र आरही है.


मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में कई हिस्सों में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव जलाते हुए नज़र आ रहे है. गिरते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.


आने वाले दिनों में कैसा होगा दिल्ली का मौसम. 


27 दिसंबर: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 27 दिसंबर को दिल्ली में सुबह काफी कोहरा देखने को मिल सकता है. पूरे दिन तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखे जाने की उम्मीद है. ऐसा अंदाज़ा है कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान की बात करे तो तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. 


28 दिसंबर: सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. खिली धुप निकलने की उम्मीद है. बात अगर अधिकतम तापमान कि करे तो पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 


29 दिसंबर: ऐसा हो सकता है कि दिल्ली के लोगों को सूर्य भगवान के दर्शन न हो पाए और दिन पर आसमान में बादल दिखाई दे सकते है. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 


30 दिसंबर: इस दिन की शुरुआत सुबह हल्के से मध्यम कोहरे के साथ होगी. दिन भर धूप निकलने की आशंका है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 


31 दिसंबर: शनिवार को हल्के कोहरे के साथ सुबह होगी. पूरे दिन आसमान साफ़ रहेगा. ऐसा अनुमान है कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच सकता है. 


1 जनवरी 2023: नए साल की शुरुआत हल्के से मध्य कोहरे के साथ सुबह हो सकती है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान का 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. 


कोहरे की वजह से ट्रेनें काफी लेट


दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण, उत्तर रेलवे ने सोमवार (26 दिसंबर) को दिल्ली जाने वाली लगभग 10 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. सीपीआरओ उत्तर रेलवे के मुताबिक, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 02569 2:15 घंटे लेट चल रही थी.  बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15127 दो घंटे की देरी से थी. 


ये पढ़े: Telangana: तेलंगाना पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम केसीआर ने किया स्वागत