नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सुबह जारी किए गए अपडेट के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सफदरजंग और दिल्ली के अंदरूनी इलाकों की विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज हुई है.
वहीं, बाहरी इलाके जैसे पालम की विजिबिलिटी पहले के मुकाबले बेहतर, एक हजार मीटर दर्ज हुई है. शीत लहर कायम है. साथ ही विंड स्पीड 16 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज हुई है जो कि नॉर्मल से कुछ अंक ज़्यादा है. डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बाहर जाते समय सर को ढककर जाएं क्योंकि शीत लहर का स्वास्थ पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
पंजाब और हरियाणा में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि
फिलहाल इस पूरे हफ्ते बारिश की कोई संभावना मौसम विभाग ने नहीं बताई है लेकिन 6 फरवरी को तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया गया है. इसका कारण है पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है जिसका सीधा असर दिल्ली और एनसीआर पर भी पड़ सकता है.
फिलहाल ठंड कम होने के नहीं कोई आसार
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर के साथ कंपकंपाने वाली ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड कम होने के कोई आसार नहीं हैं. शीत लहर के साथ तीव्र हवाओं की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. साथ ही शाम में घना कोहरा रहने की आशंका है. फिलहाल आने वाले हफ्ते में बारिश का अनुमान नहीं बना है लेकिन फिर भी कोहरे और ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर का 6 फरवरी से 10 का ताजा अपडेट जारी किया गया है.
6 फरवरी - न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त घना कोहरा हो सकता है.
7 फरवरी - न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं यानि 22 डिग्री सेल्सियस ही बना रहने का अनुमान है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहने के साथ शीत लहर का असर रहेगा.
8 फरवरी - न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली के बाहरी इलाकों में हल्का और कुछ इलाकों में घना कोहरा रहने की आशंका है.
9 फरवरी- न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ अंकों / डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा,हल्का कोहरा रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. सुबह के वक्त दिल्ली के बाहरी इलाकों में घना कोहरा और शीत लहर चल सकती है.
10 फरवरी - न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने अनुमान जताया गया है. आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा हो सकता है.वहीं दिल्ली के बाहरी इलाकों घना कोहरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में आज से खुलेंगे 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का रखना होगा ध्यान
राकेश टिकैत ने आंदोलन लंबा चलाने का दिया नया फॉर्मूला: हर गांव से 1 ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन