IMD Weather Update: मार्च के आखिर में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है. इसके चलते कई दिनों से आंख मिचौली खेल रहे मौसम में भी बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 7 अप्रैल को महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ओले भी गिरने की आशंका है. इसके अलावा अगले 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है.


गर्मी ने दिखाया रंग


उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने से एक बार फिर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार (6 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में पारा बढ़कर 33.5 डिग्री को छू गया जिससे लोगों को दोपहर में गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि, यह सामान्य नीचे ही रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया. 


राजधानी में शुक्रवार को हल्के बादल रहेंगे लेकिन अगले दो दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. 9 और 11 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी होगी जिसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकी है लेकिन ज्यादा की उम्मीद नहीं है.


अगले 5 दिनों का तापमान


वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, गुजरात और मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे है और देश के शेष हिस्सों में लगभग सामान्य है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.


पिछले 24 घंटे का मौसम


स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों के साथ ही तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश हुई. साथ ही बीते 24 घंटे में असम, सिक्किम और हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई. 


मोदी कैबिनेट के फैसले से कम हो जाएगी CNG-PNG की कीमत, नेशनल स्पेस पॉलिसी 2023 को मंजूरी | बड़ी बातें