Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के आसार, इन राज्यों में शीतलहर से मिलेगी राहत
Weather Update: आईएमडी बुलेटिन में कहा गया, "उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अरब सागर से निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में उच्च नमी आ रही है और अगले 2-3 दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है.
![Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के आसार, इन राज्यों में शीतलहर से मिलेगी राहत Weather Update: Rain and snowfall expected in the western Himalayan region, relief from cold wave in these states Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के आसार, इन राज्यों में शीतलहर से मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/817063703a42c84c96a8e5ffa38f6211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। हालांकि, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति नहीं बनेगी.
IMD की चेतावनी में कहा गया है, "पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी 9 जनवरी तक होगी और उसके बाद काफी कम हो जाएगी. शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगह भारी वर्षा / बर्फबारी की उम्मीद है. "
9 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में भी छिटपुट से भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. दरअसल आईएमडी बुलेटिन में कहा गया, "उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में अरब सागर से निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में उच्च नमी आ रही है और अगले 2-3 दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत में निचले क्षोभमंडल स्तर पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं का संगम होने की संभावना है."
9 और 10 जनवरी को यहा होगी बारिश
वहीं "पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी तक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद काफी कमी आएगी। 11 जनवरी तक मध्य प्रदेश में और 9 से 11 के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है." आईएमडी ने उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्वी मध्य प्रदेश, 9 और 10 जनवरी को विदर्भ में और 10 जनवरी और 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)