Weather Update : उत्तर भारत में एक ओर जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार (11 जनवरी, 2025) को बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. कोहरे की भी मोटी चादर भी देखने को मिली. न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश, आंधी व तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. सुबह और रात के समय तो कोहरा ही कोहरा छा जाता है, जिसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है. हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
बारिश हो जाने से इलाके में बढ़ी ठिठुरन
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा था कि शनिवार और रविवार को शाम व रात के वक्त हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश हो जाने से इलाके में ठिठुरन बढ़ गई है. इसके कारण घना कोहरा छाने के भी अनुमान लगाए गए हैं.
राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में भी बारिश होने के अनुमान है. वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. इसी के साथ साथ घने कोहरे के भी अनुमान है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घनास कोहरा छाया रहेगा. वहीं कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हल्कि बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं है. यहां पर शीतलहर ने ठिठुरन दी हुई है और तापमान भी माइनस में है.
यूपी समेत पूर्वी भारत में घना कोहरा
वहीं पूर्वी भारत के बिहार, बंगाल, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 जनवरी को तो यूपी में 11-12 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा.
यह भी पढ़ें- थर-थर कांपेंगे आतंकी, बॉर्डर की भी होगी निगरानी... आर्मी डे परेड में जलवा दिखाएंगे भारतीय सेना के रोबो डॉग