नई दिल्लीः मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. इसके बाद कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया और दूसरे राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक- दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप,  केरल,  कर्नाटक,  कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और रायलसमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक- दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.


वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु,  उत्तराखंड और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पंजाब के कुछ हिस्सों, राजस्थान के बाकी हिस्सों और हरियाणा के एक- दो हिस्सो में हल्की आंधी,  मेघ गर्जना और बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश,  छत्तीसगढ़,  ओडिशा और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है.


देशभर में मानसून सामान्य रहने की संभावना
वहीं,  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पूरे देश में इस साल जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की मौसमी बारिश सामान्य और सुविरित रहने संभावना है. देश भर में कुल मिलाकर इन चार महीनों की अवधि में पश्चिम मानसून मौसमी वर्षा के सामान्य रहने (दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत) की बहुत संभावना है.


आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा है कि मौसमी वर्षा के पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है,  जबकि मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-
तारीख पर तारीख के दांव में अटका डोमेनिका की अदालत में मेहुल चोकसी का मामला


कमला हैरिस ने किया पीएम मोदी को कॉल- कोरोना से लड़ाई में टीकों की मदद पर हुई बात, हालात सुधरने पर जल्द भारत आने का न्यौता