नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज शाम में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने और अलग-अलग स्थानों पर ओले भी गिरने का अनुमानस जताया है. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में आज सुबह से बारिश की बौझारें गिर रही हैं. बिहार में कल की तुलना में आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह दिल्ली में साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.’’ इस दौरान नमी का स्तर 95 फीसदी दर्ज किया गया. रात में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.


देरी से चल रही हैं 15 ट्रेन


अधिकारी ने कहा, ‘‘मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है.’’ रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण लगभग 15 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


पंजाब-हरियाणा में बारिश की बौछारें


वहीं, पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश हुई लेकिन न्यूनतम तापमान दोनों राज्यों में कई जगह सामान्य से कुछ डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.2, 10 और 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.


हरियाणा के जिलों का हाल


वहीं नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश : 10.2, 10.6, 9.7 और 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. उन्होंने बताया कि अंबाला, हिसार और करनाल में क्रमश: 6.8 मिमी, 1.6 मिमी और आठ मिमी बारिश दर्ज की गई. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक क्रमश: 8.6, 9.8 और 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


पंजाब के जिलों का हाल


पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, भटिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में तापमान क्रमश: 10.3, 10.2, 9.6, 9.2, 9.4 और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, भटिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में बारिश क्रमश: 4.2 मिमी, आठ मिमी, 8.7 मिमी, छह मिमी, एक मिमी, एक मिमी, 18 मिमी, 12.9 मिमी और 7.6 मिमी दर्ज की गई. केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य छह डिग्री अधिक 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां 8.6 मिमी बारिश हुई.


बिहार में लुढ़का पारा, मौसम साफ


बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह कोहरा छाया रहा हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली और मौसम साफ है, लेकिन उसमें तपिश कम देखी गई. इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का आज न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा है कि आठ जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में, जबकि नौ को अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरेगा, जो 14 जनवरी तक बना रहेगा. इस बीच, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रात होते ही कोहरा छा जाएगा जो देर सुबह तक बना रहेगा. दिन चढ़ते धूप निकलेगी. पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें-

मुंबई: प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर पर बवाल, शिवसेना ने दी सफाई तो BJP ने उठाए सवाल


हरियाणा: BJP विधायक ने कहा- ‘CAA का विरोध करने वालों को भारत में रहने का हक नहीं’

JNU हमले के विरोध पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन, बोलीं- मुझे गर्व है कि हम अपनी आवाज उठा रहे हैं