Weather Update: तपती गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य सीमा से अधिक रह रहा है, जिससे राजस्थान के कुछ इलाकों में गर्मी बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने घोषणा की है कि मानसून राष्ट्रीय राजधानी में एक हफ्ते से भी कम समय में पहुंच जाएगा.
नई दिल्ली: तपती गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के उपमहानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि 22 जून से 24 जून के बीच स्थितियां अनुकूल बन रही हैं, इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमालय के पहाड़ी इलाकों में मानसून का आगमन होगा. 25 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है.
समय से पहले दिल्ली में दस्तक देगा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस बार तीन-चार दिन पहले ही मानसून राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगा. आमतौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है.
मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इसके आसपास मंडरा रहा एक चक्रवाती परिसंचरण 19 और 20 जून को दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा.
उन्होंने कहा, "इससे मानसून को 22 और 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा की ओर से बढ़ने में मदद मिलेगी." उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि इस बार मानसून चार दिन पहले यानि 22-23 जून को दिल्ली पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है. श्रीवास्तव ने कहा कि 18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच बुधवार को दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.
यूपी में बारिश, गर्मी से मिली राहत
उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ रहे मानसून की वजह से राज्य के अनेक पूर्वी हिस्सों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. प्रदेश के खासकर पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा. इस बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से राहत मिली.
भारत-चीन झड़प: सेना ने कहा- लापता नहीं भारत का कोई भी जवान, खारिज की रिपोर्टचीन पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- 'भारत शांति का पक्षधर लेकिन छेड़छाड़ किये जाने को ठीक नहीं समझता'