(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: दिल्ली-राजस्थान में शीतलहर के कम होने से मिलेगी राहत, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग ने कहा कि 27 दिसंबर तक कुछ राज्यों में शीतलहर के साथ बारिश भी हो सकती है. वो इसलिए क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और इसका असर कुछ राज्यों के मौसम पर पड़ सकता है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. साथ ही बीते दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में कंपकंपी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के कारण लेह- लद्दाख जैसी जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड से राहत मिल सकती है. IMD ने अपने एक पूर्वानुमान में कहा कि भारत के अधिकांश हिस्सों में 5 जनवरी 2022 तक शीतलहर नहीं चलेगी. लेकिन आज यानी 24 नवंबर को देश के अलग अलग हिस्से शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने कहा कि 27 दिसंबर तक कुछ राज्यों में शीतलहर के साथ बारिश भी हो सकती है. वो इसलिए क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और इसका असर कुछ राज्यों के मौसम पर पड़ सकता है. वहीं ठंड के कारण जो नए साल का प्लान नहीं बना पा रहे थे उनके लिए राहत की खबर ये है कि अगले एक सप्ताह के दौरान ओडिशा को छोड़कर देश में किसी दूसरे राज्य में शीतलहर की संभावना नहीं है. अगले 24 घंटे में ओडिशा में अलग-अलग इलाके शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं.
बिहार में बढ़ सकती है ठंड
वहीं बिहार के कुछ इलाकों में आज ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि पटना में आज पछुआ रुककर पूर्वी हवा चलेगी. इससे प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. IMD ने अपने एक पूर्वानुमान में कहा कि 27 से 30 दिसंबर के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बिहार के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान में शीतलहर से राहत
इसके अलावा राजस्थान में भी शीतलहर कम होने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि IMD ने कहा कि 24 और 25 दिसंबर को राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में 26 से 28 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.