Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने के बाद जहां दक्षिणी राज्यों में हीटवेव से राहत मिली है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो अभी भी गर्म बने हुए हैं. आंध्र प्रदेश में रविवार को मानसून ने एंट्री मारी और भारी बारिश ने चित्तूर जिले को अस्त-व्यस्त कर दिया. जिसके बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. 


आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश का नजारा देखने को मिला तो वहीं उत्तरी तटीय जिले भीषण गर्मी की चपेट में रहे. इतना ही नहीं काकीनाडा जिले के तुनी में तो अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा रायलसीमा क्षेत्र और मध्य आंध्र प्रदेश के जिलों में भी हल्की से भारी बारिश हुई, जबकि 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. 


इन तीन राज्यों में मौसम के कैसे हैं हालात 
पहली बार आंध्र प्रदेश में 86 से अधिक मंडलों में भीषण लू जैसे हालात पैदा हुए हैं. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में राज्य के इन इलाकों में अच्छी मात्रा में बारिश होगी. वहीं हैदराबाद में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि मानसून 20 जून तक राज्य में एंट्री करेगा और 18 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी. 


इसके साथ ही अगर कर्नाटक राज्य की बात करें तो आईएमडी ने रविवार को कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में बुधवार तक येलो अलर्ट जारी किया. आईएमडी ने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान पूरे केरल और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बेंगलुरु में भी बुधवार तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. तमिलनाडू में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को चेन्नई और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि, चेन्नई में रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें:-


Cyclone Biparjoy: तीन दिन पहले ही दिखने लगा तूफान का रौद्र रूप, मुंबई में उठ रहीं ऊंची लहरें, गुजरात में IMD का अलर्ट