नई दिल्ली: आजकल मौसम का मिजाज अच्छा है. देशभर के ज्यादातर हिस्सों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले बारिश और हवाओं ने गर्मी से राहत दी थी. तापमान भी कम हुआ था. लेकिन अब दोबारा गर्मी ने जोड़ पकड़ रही है.


राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री से अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जिस वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में है. एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.


उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आम तौर पर मौसम शुष्क रहा. राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 34.6 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं 19 मार्च को राज्य के अलग-अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.


आंध्र में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने आज तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के बिना गरज और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "वज्रपात के साथ-साथ उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिलों और यनम (पुडुचेरी) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है." दक्षिणी राज्य में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना फिर हुआ बेकाबू, देश में 3 महीने बाद आए 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 188 की मौत


हिमाचल के मंडी से BJP सांसद रामस्वरूप की दिल्ली में मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट