Weather Update:  राजधानी दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में धीरे धारे तापमान नीचे जाता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कोहरे से ठिठुरन बढ़ी और कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर बिछ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि रविवार (29 दिसंबर, 2024) से आने वाले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में तापमान और गिरने वाला है. IMD के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-NCR में कोहरे की मोटी परत देखने को मिली और तापमान लुढ़ककर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं अगले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा मे घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की भविष्यवाणी की गई है. 


शीतलहर से मिल सकती है राहत


IMD ने ये भी बताया है कि रविवार को हिमाचल, पंजाब और हरियाणा क्षेत्र में ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, शीतलहर चलने की कोई उम्मीद नहीं है. सोमवार (30 दिसंबर, 2024) तक पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी भागों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.


जम्मू-कश्मीर में जोरदार बढ़ी ठंड


मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के कारण पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में तापमान में गिरावट आई है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है, जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में स्कीइंग गतिविधियों के लिए मशहूर पर्यटक रिसॉर्ट वाले शहर गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


जम्मू कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ जारी 


मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया तो वहीं श्रीनगर में शनिवार रात पारा शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. कश्मीर इस समय ‘चिल्लई-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ है. 


30 से 2 जनवरी तक जोरदार शीतलहर


मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है. 


यूपी में मध्यम बारिश, गरज 


मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश के अनुमान जताया है और तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार जताए हैं. बीते 24 घंटों में यूपी के कई इलाकों में बारिश जारी रही, लेकिन सोमवार से मौसम शुष्क हो जाएगा और ठंड बढ़ जाएगा. 


यह भी पढ़ें- 'कांग्रेसी सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंचते हैं, मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में नहीं था कोई नेता', हरदीप सिंह पुरी का बड़ा आरोप