राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. दृश्यता गिरकर 50 मीटर रह गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस है. आज न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी रहा. पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर, जबकि सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई. दिन में आसमान साफ रहने और गुरुवार सुबह हल्के से लेकर घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.


वहीं पंजाब के लुधियाना में भी आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. यहां एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "ठंड और धुंध काफी है. पिछले 10-12 दिन से बहुत धुंध हो रही है जिसकी वजह से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है."





उत्तर प्रदेश में बसंत के आगमन के साथ तापमान बढ़ा
उत्तर प्रदेश में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही तापमान में कुछ वृद्धि हुई है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. बीते दिन प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया जबकि 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ झांसी सबसे गर्म रहा.


मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.


आंध्र प्रदेश में दो दिनों तक गरज के साथ हल्की बौछार की संभावना
सर्दियों के शुष्क महीनों के बाद, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों के लिए दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. एक अधिकारी ने कहा, "दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश के दूरदराज के इलाकों में गरज के साथ बारिश या हल्की बौछार होने की संभावना है."


अचानक अप्रत्याशित बारिश की संभावना ऐसे समय में जताई गई है, जब धान की रबी फसल एक महत्वपूर्ण स्तर पर है और कई किसान अपने झींगा और मछली तालाबों में व्यस्त रहते हैं.


ये भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार

कन्हैया कुमार का तंज- किसानों की जगह दंगाई का समर्थन करती दिशा रवि तो क्या पता प्रधानमंत्री बन जाती