Weather Update: उत्तर भारत समेत देश की राजधानी में गर्मी का कहर लगातार चरम पर बना हुआ है. इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार मापा जा रहा है जिसके चलते कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होने की संभावना है.
आइये देखते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम और कहां ज्यादा सताएगी गर्मी...
दिल्ली
दिल्ली में आज जहां अधिकतम तापमान 44 रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 रह सकता है. इससे पहले गुरुवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तामपान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले 12 साल में अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे अस्थायी रूप से गर्मी से राहत मिल सकती है.
बिहार
बिहार के अधिकांश जिले में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं लेकिन जल्द ही उन्हें अब गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को बीते कुछ दिनों की अपेक्षा राज्य के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई. कई जिलों में मौसम में थोड़ी नमी देखी गई और लू की स्थिति भी कम रही. जबकि, बक्सर-नवादा जैसे जिलों में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में हीट वेव अगले कुछ दिनों तक लगातार परेशान करती रहेगी. राज्य के अधिकर जिलों में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मई से बादल छाते दिखेंगे तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
राजस्थान
राजस्थान में लू का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य में आज से 1 मई से लू से थोड़ी राहत मिलते दिखेगी. कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान जाहिर किया गया है. हालांकि तापमान में कल के मुकाबले आज बढ़ोतरी दर्ज होगी. आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार हो सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने तापमान की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
उत्तर प्रदेश
यूपी में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. पारे को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. राज्य में 2 मई के बाद गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मई के बाद ये पारा गिरकर 36 डिग्री तक आ सकता है. आज की अगर बात करें तो राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.
उत्तराखंड
राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन कही भी भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. राज्य में अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री के रहने का अनुमान है. हालांकि राज्य में हीट वेव वाली गर्मी नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें.
Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी