India Weather Update: राजधानी में शीतलहर, कोहरा और बारिश के बीच कल यानी बीते गुरुवार दोपहर को गुनगुनी धूप से लोगों को काफी राहत मिली. दरअसल दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि मौसम विभाग की माने को आने वाले दिनों में भी इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग का मानना है कि इस पूरे सप्ताह राजधानी में बारिश नहीं होगी. लेकिन हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. IMD ने कहा कि यहां पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने के साथ सुबह-शाम अधिक ठंड होने की संभावना जताई गई है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
वहीं आज के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकती है. उत्तराखंड में भी बीते कई दिनों की तुलना में कल यानी गुरुवार को मौसम साफ बना रहा. देहरादून में सबुह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा, लोकिन इसके बाद चटख धूप खिल आई. मौसम खुलने और धूप खिलने की वजह से लोगों ने ठंड से कुछ राहत की सांस ली.
IMD के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं
अगले 24 घंटों के लिए हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं. गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश के कुछ हिस्से आज भीषण शीत लहर की चपेट में रहे और राज्य के रायसेन जिले में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि अगले दो दिनों में प्रदेश के 19 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.
आईएमडी ने भोपाल, जबलपुर, रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, सीहोर, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और गुना जिलों में भीषण शीतलहर अथवा शीतलहर के अनुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसके अलावा 14 जिलों में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड या ठंड रहने के अनुमान के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, दतिया, टीकमगढ़, बैतूल, दमोह, और बालाघाट में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की सर्दी पहने का अनुमान है.
साहा ने बताया कि भोपाल, रीवा, शहडोल और चंबल संभागों तथा छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, सागर, निवाड़ी, पन्ना, रतलाम, शाजापुर, गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर दिन सर्द रहने का अनुमान है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, धार, मंडला, टीकमगढ़, दमोह, सतना, सीधी, बैतूल, और बालाघाट के मलाजखंड में बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड पड़ी. जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, उमरिया, रतलाम, शाजापुर और छतरपुर जिले का पर्यटन स्थल खजुराहो में काफी सर्दी रही. भोपाल में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से छह डिग्री कम) तथा न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री (सामान्य से सात डिग्री कम) सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड
साहा ने बताया कि इंदौर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.4 (सामान्य से नौ डिग्री कम) और 6.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) रहा. जबलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 19.7 (सामान्य से पांच डिग्री कम), और 6.5 (सामान्य से पांच डिग्री कम) रहा. उन्होंने बताया कि साहा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, इस कारण प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: