(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: आज से बढ़ेगी ठंड! इस हफ्ते धुंध की चादर में लिपटा रहेगा दिल्ली-NCR, यहां पढ़ें देशभर के मौसम का अपडेट
IMD Weather Update: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में रहा, हालांकि आने वाले दिनों इसमें सुधार की संभावना है.
Weather Update Today: नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस बार लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने इस महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान जताया है. वहीं आज यानी बुधवार (1 नवंबर) को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 6 नवंबर तक सुबह के वक्त धुंध नजर आएगी. आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अभी दो-तीन इसकी संभावना नहीं है.
दिल्ली का AQI लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को बहुत खराब श्रेणी में रहा. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 4 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. आईएमडी ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश के मौसम की अगर बात करें तो यहां लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं दक्षिण के राज्यों केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो 5 नवंबर तक चेन्नई में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इसके अलावा केरल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. माहे, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में भी अगले कुछ दिनों बारिश देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-