नई दिल्ली: देश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है और कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान जताया गया है. हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन में हल्की बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी. वहीं न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि अगले दो दिन में हल्की बारिश और हवा की गति तेज रहने के पूर्वानुमान के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है.


LIVE UPDATES:


- आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 दर्ज किया गया. पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 330, ग्रेटर नोएडा में 322 और नोएडा में 310 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.


- जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. वहां पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी देखने को मिली है.


- बिहार की राजधानी पटना में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.





- सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.


- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घना कोहरा देखने को मिला है. आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरे के आसार हैं.





- बिहार के मुजफ्फरपुर में घना कोहरा छाया है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.





- महाराष्ट्र के मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है.





राजस्थान में आज हो सकती है बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिम राजस्थान के गंगानगर जिले में कोहरा हो सकता है. राजधानी जयपुर में भी अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं राज्य में रात एवं दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है.


यूपी में छाया रह सकता है कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा लेकिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का और कुछ जगह घना कुहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में घना कुहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फतेहगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का तापमान 6.7 सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


यह भी पढ़ें:
Fast Food और रेस्टोरेंट चेन की बिक्री कोविड से पहले की स्थिति पर पहुंचने के करीब, त्योहारी मौसम में फिर बढ़ा बाहर खाने का ट्रेंड
Health Tips: ठंड के मौसम में डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, कई बीमारियों से रहेंगे दूर