Weather Update Today: देशभर में बारिश के बाद अलग-अलग राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी दिल्ली में तो सोमवार (16 अक्टूबर) रात हुई बारिश ने अचानक ही मौसम का मिजाज बदल दिया और अगले दिनों तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार (18 अक्टूबर) को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (18 अक्टूबर) को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती है. इसी के साथ अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 33 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिरने का अनुमान है. राजधानी में सोमवार को बारिश के बाद तापमान गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है.
कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले 2 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में नारकंडा और खड़ा पत्थर में इस महीने की पहली बर्फबारी देखने को मिली. इसके अलावा कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, केरल में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और विशेषकर तिरुवनंतपुरम में हालात बहुत खराब हो गए हैं. सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और जलभराव को देखते हुए संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका के चलते अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में तो लोगों ने ठंड के कपड़े भी निकाल लिए हैं. यहां चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. इसके साथ ही अन्य सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:-