Today's Weather Update: कई महीनों तक लगातार बारिश (Rain) के बाद अब मानसून (Monsoon) पूरी तरह से विदा होने लगा है. हालांकि, अगले दो से तीन दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 


एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में बारिश की होने का अनुमान है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस बारिश की वजह से इन इलाकों में दुर्गा पूजा में भी असर पड़ सकता है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 


इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश 


वहीं, आज (4 अक्टूबर) को बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भी छिटपुट बारिश के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है. 6 और 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना. वहीं, उत्तराखंड में 6 से 8 अक्टूबर तक भी अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. 


दिल्ली-NCR में भी बदलेगा मौसम का मिजाज 


दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी आज से मौसम का मिजाज बदल सकता है. आज और कल कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही 6 से 7 अक्टूबर तक कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें: 


Pakistani Boat: BSF ने गुजरात के कच्छ से पाकिस्तानी नाव को किया जब्त, मछुआरे हुए फरार


'प्रशांत किशोर की पटकथा समझने के लिए रॉकेट साइंस को समझने की जरूरत नहीं', तेजस्वी यादव की पार्टी का निशाना