Weather Update Today: उत्तर भारत में पिछले दिनों मानसून पर ब्रेक लग जाने के बाद अब एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटों में यूपी, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां गुरुवार को बादल छाए रहे तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार (8 सितंबर) को भी बादल छाए रहने की संभावना है तो वहीं राजधानी में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर आईएमडी ने 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने समिट को लेकर अलग से वेबसाइट पर स्पेशल पेज तैयार किया है, जिस पर लगातार विशेष बुलेटिन जारी किया जाएगा. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहने वाला है. 


यूपी-उत्तराखंड समेत आज कहां-कहां होगी बारिश?


उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 12 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 


इसी के साथ आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड में देहरादून समेत पांच जिलों में शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है, मौसम विज्ञान की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, टिहरी, पौड़ी और चम्पावत के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. 


राजस्थान में लंबे समय से बारिश नहीं होने के बाद अब यहां भी मौसम ने करवट बदल ली है. जयपुर समेत अन्य जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के करीब 30 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 


यह भी पढ़ें:-


G20 Summit 2023 Delhi Live: जी20 समिट में शामिल होने के लिए आने लगे मेहमान, पीएम मोदी ने की तैयारियों की समीक्षा