Weather Update Today: दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश! यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी, जानें मौसम का नया अपडेट
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में बुधवार (26 जुलाई) को भारी बारिश की संभावना है.
Weather Update Today: देशभर में एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 जुलाई) की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने के बाद दो पुल बह गए और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आईएमडी ने पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद बढ़ी लोगों की दिक्कतें
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (26 जुलाई) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम भारत, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में 29 जुलाई तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 26 जुलाई को भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. राज्य में पिछले करीब एक हफ्ते से तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अगले 36 घंटे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को हरिद्वार, नैनीताल, चमोली और यूएसनगर में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलाावा राजस्थान में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. राज्य में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद बादल फटा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार सुबह बादल फटने से क्षेत्र के कुछ मकानों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा और इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दो पुल बह गए हैं और भुंतर-गड़सा सड़क कई स्थानों पर टूट गई है. स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने 26 और 27 जुलाई को 12 में से आठ जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें:-