Weather Update Today: दिल्ली की ठंड ने शिमला को दी मात! यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुर रहे लोग, पढ़ें- ताजा मौसम अपडेट
IMD Weather Update: दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी कंपकंपाती वाली ठंड महसूस हो रही है. यहां न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस की रेंज में है.
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में अब कंपकंपाती ठंड शुरू हो चुकी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली ने तो ठंड के मामले में शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (15 दिसंबर) की सुबह दिल्ली में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों देशभर में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 या 7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. यहां सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों की तुलना में अधिक ठंडी थीृ, जैसे शिमला, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मसूरी के तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया.
इसके अलावा शुक्रवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिल्ली से अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इनमें चुरू में तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री रहा.
दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 5-10 सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 17 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, बारिश के इस मौसम में आवश्यक सावधानियां बरतें और जल भराव, कच्चे रास्तों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. इस जानकारी को अपने आस-पास के लोगों के साथ जरूर शेयर करें.
यह भी पढ़ें:-