Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को बारिश के बाद लू से राहत मिली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 24 अप्रैल को देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


IMD ने कहा कि आज दिल्ली में मौसम सुहाना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में बारिश होने के आसार है. ​राजधानी में पिछले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके चलते तापमान में 8 डिग्री की गिरावट हुई है. अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होगी. 20-30 की रफ्तार के साथ तेज हवा चलेगी.


उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल, कुमाऊ मंडल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य के बाकी इलाकों में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3500 मीटर बर्फबारी होने का अनुमान है.



यूपी के कई इलाकों में जारी किया है अलर्ट 
विभाग ने बताया कि यूपी के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मैनपुरी , इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश का आसार जताया है. 




27 अप्रैल से बढ़ सकता है तापमान
बिहार में भी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. पटना मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आज भोजपुर सारण सिवान जिले के कुछ इलाकों के​ लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इन तीन जिलों को छोड़कर बिहार के शेष अन्य सभी शहरों के एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने,बिजली चमकने एवं बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.


विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में आज येलो अलर्ट जारी किया है. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों तक बारिश के आसार है. 27 अप्रैल से राजधानी समेत कई इलाकों में फिर से तापमान बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 39-40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.






ये भी पढ़ें: 


Jagdeep Dhankhar: 'भारत 2030 तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था', बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जानें और क्या कहा