Weather Update Today: देशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (28 जुलाई) से हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. रुक-रुककर हो रही बारिश से यहां हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार (29 जुलाई) को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज कहां-कहां भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में शनिवार को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक में तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और चमोली में शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेशभर के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 29 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही यूपी के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर समेत यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होगी. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. वहीं झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी.
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा अचानक बाढ़ आने की आशंका है और नदियों और नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ के लिए मध्यम से अत्यधिक खतरे की चेतावनी जारी की है. वहीं, राज्य में तीन अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:-