Weather Update Today: देशभर में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है और भूस्खलन और बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. दिल्ली में सोमवार (17 जुलाई) को यमुना नदी का जलस्तर 205.94 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिनों भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली समेत इन राज्यों में आज ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली भी इस वक्त बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही है, वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. कुल्लू जिले में सोमवार बादल फटने के बाद एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इतना ही नहीं राज्य में हल्की से भारी बारिश जारी रहने से राज्य में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य में 720 सड़कें बंद हैं, जहां मरम्मत का काम जारी है. स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने राज्य में कुछ स्थानों पर 21 जुलाई तक भारी बारिश के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और 23 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है.
हरियाणा में बारिश के बाद 4 लोगों की मौत
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, हरियाणा में सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में चार और लोगों की मौत हो गई. चार और लोगों की मौत के साथ राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकुला, पलवल, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और राज्य के 10 जिलों के 396 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन 10 जिलों में अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के कुल 396 गांव शामिल हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें:-