Weather Update Today: देशभर में लोगों को इस वक्त ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी. आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज यानी रविवार (12 नवंबर) को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी के नजारे देखने को मिलेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले दिनों सुबह के समय में धुंध छाई रहेगी. दिवाली के मौके पर आज दिल्ली में हल्की धुंध छाई रहेगी तो वहीं दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. बारिश के बाद यहां अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे चला गया. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.
राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई आज 200 से ऊपर बना हुआ है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यूपी-उत्तराखंड में क्या है मौसम का हाल
यूपी में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के साथ ही तापमान में गिरावट भी देखने को मिली. आईएमडी के मुताबिक, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में शनिवार की तरह ही रविवार को भी रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राजस्थान के कई इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राजस्थान के पारे में और गिरावट दर्ज की जायेगी.
यह भी पढ़ें:-