(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update Today: 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
IMD Weather Update: आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, उत्तराखंड, मध्य-प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई गई है.
Weather Update Today: देशभर के कई राज्यों में इस वक्त बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल ली है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार (16 सितंबर) को बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले तीन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (16 सितंबर) को दिन भर बादल छाए रहने के आसार हैं और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं अगर तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में बारिश की तेज बौछारों के बाद प्रदेश का मौसम बदल गया. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड में भी बारिश के बाद लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली. राज्य के कई इलाकों में शनिवार (16 सितंबर) को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि वहां 17 सितंबर तक तेज बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू संभाग में 17 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
एमपी में बारिश का कहर जारी
आईएमडी ने राजस्थान, गुजरात गोवा, कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार में भी बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं मध्य प्रदेश में कुदरत का क्रोध देखने को मिल रहा है.. मौसम ने ऐसी पलटी मारी है कि सड़क से लेकर घरों तक हर तरफ सैलाब जैसे हालात हैं. नदियों के उफान में होने की वजह से बैतुल में एक ऑटो नदी में समा गया. ऑटो में 4 लोग सवार थे जिनका अभी तक पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें:-