Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में लोगों को कंपकंपाती ठंड का एहसास हो रहा है. लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नया अनुमान जताया है कि अगले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अगले 2 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज यानी सोमवार (18 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के साथ ही यहां पर ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को यहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी आंतरिक ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों इन राज्यों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.
तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 17 दिसंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि बारिश के इस मौसम में मौसम संबंधित सावधानियां बरतें और अपने आस-पास के लोगों के साथ यह जानकारी जरूर साझा करें.
यह भी पढ़ें:-
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दावा