Weather Update Today: देश के कई राज्यों में तापमान गिर चुका है और लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार (20 नवंबर) की सुबह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा नॉर्थईस्ट राज्यों में भी बारिश का अनुमान जारी किया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार (20 नवंबर) को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. इससे पहले दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 23 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद सर्दी और बढ़ जाएगी.


स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार हुआ और अब यह खराब से बहुत खराब श्रेणी में है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 


अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश


यूपी और उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो यूपी में आज मौसम शुष्क बना रहेगा और आगे भी मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम के नजारे बदले हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जिसके बाद आज भी यहां बारिश की संभावना है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. 


यह भी पढ़ें:-


World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि टीम इंडिया है असली वर्ल्ड कप चैंपियन, ये पांच आंकड़े दे रहे हैं गवाही