Weather Update Today: देश के कई राज्यों में सर्दी बढ़ने लगी है. राजधानी दिल्ली में जल्द ही पारा गिरने वाला है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है, जिसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक,  21 से लेकर 25 नवंबर तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.


मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार (21 नवंबर) को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं सोमवार को तापमान 27 डिग्री रहा. इसके अलावा मौसम विभाग ने 22 से 24 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा. स्काईमेट वेदर के अनुसार, हवा की गति में बढ़ोतरी के कारण, 21 नवंबर से दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होगा. 


एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 


अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश


स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तो वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार में हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद पहाड़ों में भी और ठंड बढ़ गई है. श्रीनगर में तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में इस वक्त सबसे अधिक ठंड मनाली में है, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री है. 


यह भी पढ़ें:-


उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे श्रमिकों को 9 दिन पहली बार भेजा गया खिचड़ी-दलिया, इस तकनीक से दिया जा रहा खाना