Weather Update: दिल्ली में बारिश, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड, दक्षिणी राज्यों में मौसम का क्या है हाल, यहां- पढ़ें
Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, जाब के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 26 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड की शुरुआत हो चुकी है. कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है, जिसके चलते लोग कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 26 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार (23 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबादी के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं. शुक्रवार की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान डिग्री रहा.
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. यहां एक्यूआई 500 के पार पहुंच चुका है.शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम एजेंसी का ये भी कहना है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा में आज घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस और यूपी, दक्षिण राजस्थान, म0प्र0, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
यह भी पढ़ें:-