Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. इतना ही नहीं सुबह-सुबह धुंध की चादर भी देखने को मिल रही है. वहीं चक्रवाती तूफान के चलते केरल में अगले चार दिनों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं यहां आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर बताया कि बुधवार (25 अक्टूबर) को यहां हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है. राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान  सामान्य से एक डिग्री कम यानी 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले पांच दिनों दिल्ली में कोहरा बढ़ने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा लखनऊ में भी अगले पांच दिनों कोहरा छाए रहने का अनुमान है. 


अगर एक्यूआई शून्य से 50 के बीच हो तो इसका मतलब एयर क्वालिटी अच्छी है, वहीं अगर 50 से 100 के बीच हो तो हम इसे संतोषजनक कह सकते हैं. इसके अलावा 101 से 200 के बीच मध्यम और 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में आता है. 301 से 400 के बीच स्थिति खराब मानी जाती है तो 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी का स्तर गंभीर माना जाता है.


आज कहां-कहां होगी बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार (25 अक्टूबर) को यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार जताए हैं और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चक्रवाती तूफान तेज की बात करें तो आईएमडी ने बताया है कि चक्रवाती तूफान के 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें:-


गाजा पर इजरायली एयरस्ट्राइक में 24 घंटे के भीतर गई 700 से अधिक लोगों की जान, UN चीफ के बयान पर उठी इस्तीफे की मांग