Weather Update: क्या गर्मी से मिलने वाली है राहत! दिल्ली में आज बारिश की संभावना, पढ़ें- देशभर का मौसम अपडेट
IMD Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में रविवार (15 अक्टूबर) की रात बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
Weather Update Today: नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है. देशभर में लोग अभी भी एसी-कूलर चला रहे हैं हालांकि कुछ राज्यों में ऐसा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार, आज यानी रविवार (15 अक्टूबर) रात के समय बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर को हल्की ठंड महसूस हो सकती है. पिछले दिन की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त मौसम शुष्क बना हुआ है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 15 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक उधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (15 अक्टूबर) को पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जिसके बाद 17 अक्टूबर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 16 अक्टूबर को सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 15 से 17 अक्टूबर के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ऐसा हो सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, 15 अक्टूबर को राज्य के पश्चिमी, उत्तरी, और पूर्वी हिस्सों में बादल गरजने और हल्की बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:-