Weather Forecast Today: पूरी उत्तर भारत में पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब दिखने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही मौसम विभाग (Weather Department) ने ये भी अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली (Delhi) में गुरुवार (24 नवंबर) को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते वहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते उत्तराखंड में तेजी से ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी. राजधानी शिमला में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी होने की आशंका जताई है.
यूपी, बेगलुरु समेत दूसरे राज्यों में मौसम का हाल
पहाड़ी राज्यों समेत देश के दूसरे शहरों में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. यूपी में बदलते मौसम का असर दिखने लगा है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. पड़ोसी राज्य बिहार में भी तापमान में गिरावट जारी है. वहीं, सूदूर दक्षिण की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु में आज बारिश के आसार हैं. बेंगलुरु में बारिश के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.
कश्मीर और लद्दाख में मौसम का हाल
कश्मीर में रात के समय तापमान शून्य के नीचे जाने से वहां मौसम बेहद ठंडा हो गया है. समूचे कश्मीर घाटी में इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने के आखिर तक कश्मीर में मौसम शुष्क और रातें सर्द होने का अनुमान है. वहीं, लद्दाख के लेह और द्रास में तापमान में गिरावाट जारी रहेगी. मौसम विभाग ने इन इलाकों में दिन के समय ठंड कम होने, जबकि रातें सर्द होने का अनुमान जताया है.
इसे भी पढ़ेंः-